Dhriti bhatia biography of christopher

Lord krishna wife

  • Lord krishna wife
  • Lord krishna birth place
  • Lord krishna birth date and time in hindi
  • Lord krishna age
  • Lord krishna birth date and year
  • Lord krishna birth date and time in hindi.

    15 साल में इतना बदला 'जय श्री कृष्ण' के 'कन्हैया' का लुक, बचपन में दिखाए ‘चमत्कार’ के बाद बनीं डांस की भी चैंपियन

    नई दिल्ली:

    साल 2008 में भगवान कृष्ण की लीलाएं दिखाने वाला एक शो आता था जय श्री कृष्णा.

    जिसमें बाल कृष्ण की नटखट लीलाएं दर्शकों का मन मोह लेती थीं. भगवान कृष्ण के बाल अवतार में जो कलाकार नजर आईं थीं उनका नाम है धृति भाटिया. जो अब भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. बीते 15 सालों में दृष्टि भाटिया का लुक काफी बदल  चुका है.

    Lord krishna 16,108 wives names list

    बदलना लाजमी भी है क्योंकि शो के दौरान दृष्टि भाटिया की उम्र महज दो साल थी.

    लेकिन अब वो काफी बड़ी हो चुकी हैं और स्टाइलिश भी. तो सबसे पहले आपको दिखाते हैं आपकी नन्हीं, प्यारी और शरारती कृष्णा का लुक. 

    धृति भाटिया जय श्री कृष्णा के बाद कुछ और शोज में दिखाई दीं.

    माता की चौकी, डोंट वरी चाचू और इस प्यार को क्या नाम दूं में भी उनका रोल नजर आया. हालांकि इसके बाद टीवी की लाइमलाइट में वो कम ही नजर आईं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस की कोई कमी नहीं है.

    अब धृति का बदला और स्टाइलिश लुक देखकर आप पहचान ही नहीं पाएंगे